ASANSOL

कोरोना से बचाव के लिए सृष्टिनगर के निवासियों को वैक्सीन

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना से बचाव को लेकर बंगाल सृष्टि की टाउनशिप सृष्टिनगर में रहनेवाले लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां करीब 500 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं राज्य सरकार ने 16 से मॉल चालू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए कुछ शर्तें भी है। जिसके बाद सृष्टिनगर स्थित मॉल तथा ओडिशी क्लब के कर्मियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। टाउनशिप हेड बिनय चौधरी ने बताया कि दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल के साथ मिलकर टीकाकरण किया गया। टाउनशिप में रहनेवाले पांच सौ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब यहां स्थित मॉल, क्लब तथा सुरक्षागार्डों और अन्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिनकी संख्या करीब 200 है।

Leave a Reply