रेलपार में युवक डूबा, चेयरपर्सन का दौरा, सिविल डिफेंस उतरी, देखें तस्वीरों में हालात
बंगाल मिरर, आसनसोल( नियामतपुर से साबिर अली, सालानपुर से काजल मित्रा) : रेलपार में युवक डूबा, चेयरपर्सन का दौरा, सिविल डिफेंस उतरी, देखें तस्वीरों में हालात शिल्पांचल में गारूई, नूनिया नदी में उफान के साथ विभिन्न इलाकों में बारिश का पानी भरने से बाढ़ की स्थिति है। रेलपार में इंजीनियरिंग कालेज का एक छात्र नदी के बहाव में बह गया। जिसका नाम मो इफ्तेखार आलम बताया जा रहा है। चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया प्रभावित परिवारों को नगरनिगम ने शेल्टर होम में रखा है।









वहीं रेलपार में बचाव के लिए सिविल डिफेंस की टीम उतरी है। दिलदार नगर में टीएमसी नेता जीतू सिंह, संजय सिंह लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं। रेलपार तरी मोहल्ला में टीएमसी नेता राजा गुप्ता ने लोगों की मदद की तथा सुरक्षित स्थान पर ले गये। नियामतपुर में प्रिया कालोनी समेत विभिन्न इलाकों में जलजमाव। बराकर में एक घर की दीवार गिर गई।


RK DANGAL CHAIRMAN VISIT 
NIYAMATPUR PRIYA COLONY 

railpar 

BARAKAR 
DILDARNAGAR 
KALYANPUR HOSING 
TARI MOHALLA 
RAILPAR 
DIBYENDY BHAGAT 




