RANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान का चेहल्लुम अकीदत के साथ मना

उनके चाहनेवालों की उमड़ी भीड़

बंगाल मिरर, जामुड़िया :  डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान कि चेहल्लुम के मोके पर उनके चाहने वालों कि उमड़ी भारी भीड़, कुरानखानी ,चादर पोशी ,मिलाद के साथ हुई ताज़ पोशी। पश्चिम बंगाल आसनसोल के श्रीपुर दरगाह में कल मरहूम डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान रहमतुल्ला अलाह का चेहल्लुम बड़े ही अक़ीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर दूर दूर से मरहूम हज़रत डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान के चाहने वाले शामिल हुए।

मरहूम डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान रहमतुल्ला अलाह के लिए दुआ खानी कि गई। श्रीपुर दरगाह शरीफ़ पर अकीदतमंदों की कतार लगी रही।
डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान रहमतुल्ला अलाह के दरगाह पर अहले सुबह 10 वजे कुरानखानी सुरु हुई और फ़िर श्रीपुर दरगाह शरीफ के गद्दीनशीन मरहूम डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान के दोनो साहबजादे हज़रत सैयद अल्लामा मोहम्मद इरफ़ान वालीउर रहमान और बड़े बेटे हज़रत सैयद अल्लामा मोहम्मद औनूर रहमान को श्रीपुर दरगाह का गद्दीनशीन से नवाजा गया।

दादा सरकार और उनके बेटे सैयद शाह वालीउर रहमान रहमतुल्ला अलाह के मज़ार पर चादरपोशी कि गई। मजार पर आने वाले लोगों का मानना है कि सच्चे मन से दुआएं मांगने पर बाबा उसे कबूल करते है। श्रीपुर दरगाह पर आने वाले सभी ज़ायरीन के लिए चाय और नास्ता का प्रबंध तीर्णमुल कांग्रेस 11 नंबर वार्ड सभापति बकरूद्दीन साहब अपने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर लोगो कि सेवा करते नज़र आए। बकरूद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा बाबा के अस्थाने पर आने वाले लोगों के लिए हम सभी लोग तन मन से सेवा में लगे रहते हैं चाहे सालाना उर्स मोबारक हो या कोई भी कार्य। श्रीपुर दरगाह शरीफ़ के गद्दीनशीन ने लोगों को अपने संदेश में कहा कि लॉक डाउन के कारण जो लोग दरगाह पर नही आसके वे सभी लोग घर से ही दुआ करें।

Leave a Reply