ASANSOL

जरूरतमंदों को तीसरे दिन भी पिन्टू गुप्ता के नेतृत्व में कराया गया भोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल :  युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में जरूरतमंदों को प्रत्येक दिन दोपहर का भोजन कराया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार को डीआरएम बिल्डिंग, स्टेशन रोड, सात नंबर प्लेटफार्म की ओर स्थित फुटपाथी, रोज कमाने खाने वाले जरूरतमंदों को युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से दोपहर का भोजन कराया गया। इस मौके पर पिंटू गुप्ता ने कहा कि राज्य में जब तक आंशिक लॉकडाउन रहेगा। उतने दिनों तक लगातार भोजन कराया जाएगा। लगातार तीन दिनों से वह लोग भोजन करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण निम्न वर्ग के लोगों की परेशानी को देखते हुए। लोगों को भोजन कराया जा रहा है। तृणमूल युवा कांग्रेस राजनीति के साथ सामाजिक कार्य में निरंतर लगी रहती है। इस मौके पर मनोज शर्मा, दीपक कुमार, दिनेश कुमार सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply