पांडवेश्वर में बनेगा AUTO HUB , डीएम ने किया दौरा लिया योजनाओं का जायजा
बंगाल मिरर, सोनू, पांडवेश्वर : पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक विभु गोयल के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के साथ मिलकर पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। पांडवेश्वर में प्रस्तावित AUTO HUB के लिए जमीन को देखा।
डीएम विभु गोयल ने कहा कि सभी को साथ लेकर यहां दौरा किया गया। यहां माटीर सृष्टि परियोजना, सौ दिन रोजगार योजना की समीक्षा की गई। विभिन्न योजनाओं के लिए जो जमीन की आवश्यकता है, इसके लिए लोगों से जमीन अधिग्रहण किया जाये। इस दौरान दुर्गापुर के एसडीओ शेखर कुमार चौधरी, बीडीओ, विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती समेत अन्य मौजूद थे।