ASANSOL

मंत्री, चेयरपर्सन को सम्मानित करेगा चैंबर

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  कल मुर्गाशाल चेम्बर भवन में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स की कार्यकारिणी बैठक हुई । सर्वप्रथम जिसमें कोरोना काल में मारे गये सदस्यों के प्रति सभी ने मौन पालन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । चेम्बर के द्वारा किये गये उन्नयनमूलक कार्यों पर चर्चा हुई । जुलाई माह के कई कार्यक्रमों पर सभी की सहमति बनी , विशेष कर नये सदस्यों का परिचय एवं सार्टिफिकेट प्रदान करना , चेम्बर के सौन्दर्यीकरण में जिनलोगों ने सहयोग किया है उन्हें सम्मानित करना और साथ ही साथ आसनसोल उत्तर के विधायक एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक को सम्मानित करना है । उसी दिन आसनसोल नगर निगम के प्रशासक  अमर नाथ चटर्जी को भी सम्मानित किया जाएगा ।

चैंबर पदाधिकारियों ने कहा कि  कि आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स की नई कमिटी के कार्यकलापों को देखकर बहुत ही ज्यादा सदस्य बनने का रूझान व्यवसाई वर्गों में देखा जा रहा है जो आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत है । चेम्बर व्यवसाई हितों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है । हर साल के तरह इस बार भी जुलाई माह में आटो मार्केट के सामने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । साथ ही साथ व्यवसाई हितों पर चर्चा हुई । बैठक में अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शम्भु नाथ झा, कोषाध्यक्ष आलोक धर , जगदीश प्रसाद केडिया, सत्यनारायण दारूका, सतपाल सिंह, विनोद गुप्ता, अशोक अग्रवाल,विनय शर्मा, सुनीत दास, संतोष दता, निरंजन अग्रवाल, सुब्रत चटर्जी,राजु अग्रवाल, दिनेश पोद्दार एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply