ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किये गये धरती के भगवान

बंगाल मिरर, आसनसोल :  पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा डा. राय स्पेशलिटी क्लीनिक के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। पीबीडीसीसीआई के अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, अनिल जालान आदि ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। वार्ड 38 के युवा टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव प्रमोद सिंह के नेतृत्व में इलाके के चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस दौरान मिन्टू सिंह, संटू चौरसिया, किशन बाउरी, रमेश चौरसिया, राजू सिंह, रतन बाउरी, धर्मा पासी, अमित ठाकुर, मनीष यादव आदि मौजूद थे।

बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

एस सिंह, बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सीएमओएच डा. अश्विनी माझी, जिला अस्पताल अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास समेत अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। मौके पर कमेटी के प्रधान मनमोहन सिंह, सचिव सुरिंदर सिंह अत्तू, राजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सोनू सिंह, जसवंत सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शाल, मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। 

रानीगंज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टर्स डे के अवसर पर पौधारोपण किया गया आईएमए के अध्यक्ष डॉ अरूपानंदपाल , डॉक्टर शकील अंसारी , डॉ अब्दुल कयूम, डॉ अजय संथो लिया , सहित कई चिकित्सकों ने पौधारोपण किया एवं पौधे की देखभाल का भी संकल्प लिया। इस मौके पर चिकित्सकों ने आईएमए भवन मैं स्थापित स्वर्गीय डॉक्टर विधान चंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *