ASANSOL

बड़ी बसें चली, मिनी नहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का विरोध

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य सरकार से राहत मिलने के बाद गुरुवार से बड़ी बसों का परिचालन शुरू हुआष लेकिन मिनी बसे नहीं चली। संभवाना है कि शुक्रवार से मिनी बसें भी चलेगी। वहीं आसनसोल सिटी बस स्टैंड परिसर में गुरुवार की सुबह आईएनटीटीयूसी की ओर से पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। 

 आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण पेट्रोल-डीजल का दाम चरम सीमा पर है। सभी वर्ग के लोग केंद्र सरकार के इस गलत नीति के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना काल में लोगों को न मदद कर रही है, नहीं वैक्सीन ठीक से दे रही है। इसे लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में केंद्र सरकार का पतन निश्चित है। इस मौके पर अशोक सिंह, सुनील बित, सोनी सिंह, मोहम्मद अयूब, दीपक जोवादर, जागो ठाकुर, जनार्दन चौहान, मोहम्मद अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे।

मंत्री-सीपी के निर्देश के साथ ही भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप 

आज से पाबंदियों में बड़ी राहत, महीनों बाद चलेंगे वाहन, जानें 15 तक कहां है राहत, कहां पाबंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *