आसनसोल-सियालदह Intercity समेत ये ट्रेनें जानें कब से चलेंगी
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी(Intercity) स्पेशल समेत आसनसोल से खुलनेवाली यह ट्रेनें जल्द चालू होने जा रही है। जिससे रेलयात्रियों को सुविधा होगी। रेलमंडल द्वारा बताया गया कि बढ़ती हुई यात्री आवागमन से निपटने हेतु रेलवे ने निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को उनके वर्तमान मार्ग, समय-सारणी, ठहरावों और संघटन के अनुसार अगले आदेश जारी होने तक निम्नानुसार पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया गया है
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
:1. 02383 आसनसोल – सियालदह एक्सप्रेस स्पेशल 05.07.2021 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।2. 02384 सियालदह – आसनसोल एक्सप्रेस स्पेशल 05.07.2021 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।3. 03502 आसनसोल – हल्दिया एक्सप्रेस स्पेशल 05.07.2021 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।4. 03501 हल्दिया – आसनसोल एक्सप्रेस स्पेशल 05.07.2021 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।5. 03506 आसनसोल – दीघा एक्सप्रेस स्पेशल 11.07.2021 से रविवार (साप्ताहिक) को चलेगी।6. 03505 दीघा – आसनसोल एक्सप्रेस स्पेशल 11.07.2021 से रविवार (साप्ताहिक) को चलेगी।7. 03001 हावड़ा – सिउड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 08.07.2021 से प्रतिदिन चलेगी।8. 03002 सिउड़ी – हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 08.07.2021 से प्रतिदिन चलेगी।