ASANSOL

रेल वेंडर, सफाई कर्मी और लाइसेंसी कुली को जल्द वैक्सीन दी जाएगी

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार रेलवे भेंडर, सफाई कर्मी, और लाइसेंसी कुली को भी रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीन दिलाने कि सुविधा का आदेश पारित किया गया. जिस पर आसनसोल मंडल रेल के सीनियर डीसीएम चितरंजन झा ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा पारित आदेश के अनुसार रेलवे स्टेशन में जितने भी रेलवे भेंडर, सफाई कर्मी, और लाइसेंसी कुली है उन्हें कोविड वैक्सीन दिलाने के लिए कार्य तेज कर दी गयी है. जिसकी खबर सुनते ही आसनसोल में जितने भी कर्मी थे उन्हें बहुत ख़ुशी मिला है. अब उन्हें बाहर कहीं जाकर वैक्सीन लेने कि जरूरत नही होगी. उन्हें वैक्सीन आसनसोल मंडल रेल द्वारा ही प्रदान कि जाएगी.

Leave a Reply