Business

MSME में Retail & Wholesale व्यापार को शामिल किये जाने का व्यवसायिक संगठनों ने किया स्वागत

बंगाल मिरर, एस सिंह :  MSME में Retail & Wholesale व्यापार को शामिल किये जाने का व्यवसायिक संगठनों ने किया स्वागत .देश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके बताया कि भारतवर्ष के व्यापारी एमएसएमई के दायरे से बाहर रखे गए थे जिसके कारण उनको काफी असुविधा होती थी। एमएसएमई के संशोधित प्रारूप में यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में भारतवर्ष के खुदरा, थोक व्यापारी एवं मोटर वाहन और दोपहिया वाहनों को सेवाएं देने वाले, एमएसएमई के तहत अपना पंजीकरण कर सकेंगे, जिससे उन्हें रिजर्व बैंक के तहत आने वाली विभिन्न योजनाओं मे प्रधानता मिलेगी और वह व्यापारी उन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे । इससे व्यापारी वर्ग अपने व्यापार को करने में पहले से ज्यादा सक्षम हो पाएगा।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, पीबीडीसीसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी,  इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया. फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान,  आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं महासचिव  शंभू झा, जामुड़िया चैंबर के  अजय खेतान, सीमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के रवि मित्तल, क्रेडाई के विनोद गुप्ता, नियामतपुर मर्चेंट चैंबर के सचिन बालोदिया, नियामतपुर चैंबर के गुरविंदर सिंह आदि ने इसका स्वागत किया है। एवं अन्य ने केंद्रीय सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के इस कदम की सराहना की है और विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में व्यापारी इस योजना का लाभ उठाकर अपने व्यापार को और अच्छी तरह से करने में सक्षम हो पाएंगे।

Leave a Reply