ASANSOL

तख़्त श्री हरमंदिर साहिब पटना मैनेजिंग कामेटी के मेंबर और धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन सम्मानित

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी को प्रशंसा पत्र तख़्त श्री हरमिंदर जी पटना की तरफ़ से

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल ः शुक्रवार के दिन आसनसोल कोर्टमोड स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में एक सन्मान समाहरोह का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना काल कोरोना वारियर्स अवार्ड डॉक्टरों को दिया गया डॉक्टर गुरदीप कौर, डॉक्टर सजन सिंह, डॉक्टर सुभाष चटर्जी, डॉक्टर जितेंद्र मोदी को अहम योगदान के रूप में मैडल और स्मारक चिन्ह देकर सन्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर तखत श्री हरमंदिर साहिब पटना जी के मैनेजिंग कमेटी के मेंबर और धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह को सन्मानित किया गया श्रीओपा मैडल स्मारक चिन्ह देकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ़ से तख़्त श्री पटना साहिब द्वरा कोरोना काल मे मानवता की सेवा के लिए गुरु की गोलक खोलकर सेवा में लगाने के लिए सन्मानित किया गया सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान और सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा जिस तरह से तख़्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब का जो कोरोना में अहम योगदान रहा है हमलोगे ने प्रसंसा पत्र दिया है ।


आये मुख्य अतिथि लखविंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी ने सीखो ओर नॉन सीखो को जो कोरोना काल मे सेवा की है मेडिसिन , मास्क , पी पी ई किट, सूखा राशन, सेनेटाइजर की सेवा में अहम योगदान के लिए प्रशंसा पत्र दिया है तख़्त श्री पटना साहिब हर समय जगदीश सिंह जी की अगुवाई वाली सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ओर सिख वेलफेयर सोसाइटी के साथ है हमने प्रधान जगदीश सिंह जी को कहा है कि आप पूरी कमेटी के सदस्यों को लेकर पटना साहिब आये और वहा पर इस इलाके में कैसे और सिखों के हित और सामाजिक के साथ धार्मिक कार्यक्रम की रूप रेखा तयार करे, इस कार्यक्रम में सस्था के प्रधान जगदीश सिंह, कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मकड़ ,सचिव तरसेम सिंह, चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह निरशा, लखबीर सिंह ,बॉबी सिंह,रघुवर सिंह बसन, अजित सिंह, सतपाल सिंह ,राम सिंह, सोहन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जरनैल सिंह समूह मेंबर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें ः NHRC की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार, जानें क्या है NHRC

Leave a Reply