ASANSOL

भूरभूरिया नदी पर बना अवैध पुल तोड़ा गया

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के कानून एवं पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने शिल्पांचल में भू माफियओं पर नकेल कसने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से लगातार कार्रवाई जारी है। अब आसनसोल उत्तर थानांतर्गत रेलपार के धाधका बाइपास स्थित भुरभुरिया नदी पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप बनाये गये पुल को ध्वस्त कर दिया गया। पहले भी इस पुल को तोड़ने का प्रयास किया गया था। लेकिन प्रशासन नाकाम रहा था। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुल को तोड़ा गया। इस दौरान राज्य के सिंचाई विभाग, नगरनिगम और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 

गौरतलब है कि  इसे लेकर पूर्व पार्षद सह टीएमसी नेता गुलाम सरवर ने राज्य के कानून एवं पीडब्लूडी मंत्री एवं जिला प्रशासन से शिकायत की थी । टीएमसी नेता गुलाम सरवर ने कहा कि भुरभुरिया नदी पर अवैध रूप से पुल का निर्माण कर दिया गया था। जबकि इस नदी में रेलपार अंचल के लाखों लोग छठ पूजा के लिए आते हैं। अवैध रूप से पुल निर्माण के कारण नदी का बहाव बाधित हो गया था। पुल निर्माण के लिए न ही नगरनिगम और न ही सिंचाई विभाग और न ही किसी विभाग से अनुमति ली गई थी । उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से शिकायत की गई है कि कुछ भू माफियाओं ने सांठगांठ कर अवैध रूप से पुल का निर्माण कराया था । ताकि वह लोग इसके आसपास की जमीन को औने-पौने दाम पर बेच सके। 

Leave a Reply