West Bengal

पूर्व मंत्री व पूर्व आइपीएस रचपाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा, सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी भी हुई शामिल

बंगाल मिरर, कोलकाता :  रविवार के दिन संतकुटिया गुरुद्वारा कोलकाता में बंगाल के पूर्व मंत्री और पूर्व आईपीएस रचपाल सिंह की अंतिम अरदास के समागम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह की अगुवाई में पूरी टीम संतकुटिया गुरुद्वारा पहुची ओर स्वर्गवासी रचपाल सिंह को अरदास में शामिल होकर उनके परिवार को सांत्वना दी साथ मे कोलकाता के समाजसेवी मंजीत सिंह जीती ने सभी को आमंत्रित किया कोलकाता सिख संगतो के साथ रचपाल सिंह के साथियों ने भी पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। 


इसके बाद जगत सुधार गुरुद्वारा सिंह सभा रासबिहारी कोलकाता मे बैठक हुई जिसमे तख़्त श्री हरमंदिर साहिब जी के मैनेजिंग कमेटी के उप प्रधान इंदरजीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन लखविंदर सिंह, सूरज सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई गुरुद्वारा बड़ा बाज़ार के प्रधान अजित सिंह बारी सहित करीब 9 से 10 कोलकाता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रधान ,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जगदीश सिंह, सुरजीत सिंह मक्कड़, महिंदर सिंह सलूजा, हरजीत सिंह बग्गा, तरसेम सिंह गुरमत लहर ,सिख हेल्पिंग हैंड सोसाइटी सहित तकरीबन 40 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने हिस्सा लिया इस बैठक में आने वाले 400 साला गुर तेगबहादुर जी के साथ गुर गोबिंद सिंह जी की जयंती तख़्त श्री पटना साहिब में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाने का विचार हुवा ओर आने वाले समय मे कैसे सिख संस्थाओ के साथ मिलकर सिख धर्म का प्रचार और सामाजिक कार्य किया जाय विचार हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *