ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज में चारदीवारी गिरी, एक की मौत, दो घायल

 बंगाल मिरर,  रानीगंज :  आसनसोल नगर निगम द्वारा जहां पुराने जर्जर मकानों को तोड़ने की नोटिस दी गई  है और कुछ स्वंय तोड़ी जा रही है . वहीं दूसरी ओर रविवार को रानीगंज बोरो के वार्ड नंबर 92 तार बंगला पानी टंकी के चारदीवारी गिरने से रानीगंज बोरो में कैजुअल कर्मी के रूप में काम करने वाले पाइप मिस्त्री बाबला बाउरी(35) की मृत्यु हो गयी, जबकि उसके सहकर्मी अजय गोप(33) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रानीगंज के अस्पताल में भर्ती किया गया ,वहीं एक अन्य सहकर्मी परीक्षित बाउरी इस घटना से बाल-बाल बच गए .

सूचना पाकर रानीगंज बोरो के प्रभारी पूर्ण शशि राय, रानीगंज बोरो के इंजीनियर इंद्रजीत कोनार घटनास्थल पर पहुंचे, शव के पोस्टमार्टम के बाद प्रशासक सदस्य पूर्ण शशि राय मृतक के घर पहुंचे एवं परिवार के साथ नगर निगम का हर तरह से सहायता देने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर मृतक के परिजन मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.मृतक के घर उसकी पत्नी एक बहन तथा दो छोटे -छोटे बच्चे हैं.   पूर्णशशी रॉय ने कहा घटना के पूरे पहलू की जांच की जा रही है एवं जांच के पश्चात कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply