ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

FCI में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, जेके नगर से नरेन्द्र गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, असनसोल :  फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपया लेकर फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र देने के आरोप में असनसोल साउथ थाना पुलिस ने जे के नगर से छापा मारकर नरेंद्र राम को गिरफ्तार कर रविवार को असनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया इस मामले में पुलिस को भुवन दास रबी पासवान अनिता देवी पिंकी देवी महेन्दर माझी उत्तम एवंग बिशाल की तलाश है

काली पहाड़ी के मुसीलिया कोलियरी निवासी संतोष कुमार यादव की ओर से दर्ज प्रथमिकी में कहा गया है कि दिसंबर 2019 को भानु दास से उसे दिनेश ने मिलवाया था कि भानु बहुत पहुंचा हुआ आदमी है एवं कई रसूखदारों से उसकी जान पहचान है । वह एफसीआई में नौकरी लगा देगा। तब 11 जून 2020 को उसने रबी पासवान एवं भानु दास को 7 लाख रुपये दिए दिसंबर 2020 में उसे आरोपियों ने एक नियुक्ति पत्र देकर उसे बर्दवान जाकर एफसीआई में जॉइन करने के लिए कहा जब वह बर्दवान जॉइन करने गया तब पता चला कि नियुक्ति पत्र फ़र्ज़ी है एवंग उसे ठग लिया गया है उसे 15 दिन तक एफसीआई के दुर्गापुर में ट्रेनिंग दिया गया था

Leave a Reply