ASANSOL

Asansol Station के नए स्टेशन मैनेजर रशीद नदीम बने

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल :  आसनसोल रेलवे स्टेशन के नए स्टेशन मैनेजर रशीद नदीम ने पदभार ग्रहण  किया। वही निवर्तमान के स्टेशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह को अंडाल असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर के पद पर तबादला किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद स्टेशन प्रबंधन रशीद नदीम ने बताया कि आसनसोल रेलवे स्टेशन एक बहुत बड़ा स्टेशन है क्योंकि हमको काम करने का मौका मिला है उसके साथ-साथ ट्रेन का परिचालन को भी देखना है स्टेशनों में विशेष करके साफ-सफाई पर हमारा विशेष करके ध्यान रहेगा

यात्री की कोई समस्या अगर हो उसको समाधान करने का सबसे प्रथम हमारा लक्ष्य रहेगा जितने भी हमारे आसनसोल रेलवे स्टेशन में सुंदरीकरण का जितना भी काम हुआ है वह सभी काम को अपडेट रखने के लिए हमारी पूरी जोर रहेगी उसके साथ साथ हमारे सभी स्थानों पर खाद्य सामग्री का पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। पेयजल की भी समस्या को देखा जाएगा हमारे स्टेशन में किसी प्रकार की यात्री की कोई असुविधा हम लोग नहीं देंगे।

Leave a Reply