RANIGANJ-JAMURIA

कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस एवं युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,  जामुडिया:जामुडिया के निघा दुर्गा मंदिर प्रांगण में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस एव युवा तृणमूल कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम के पूर्व एमआईसी अभिजीत घटक एव युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस दौरान अभिजीत घटक ने कहा कि देवाशीष फाउंडेशन की ओर आए दिन रक्तदान शिविर के अलावा विभीन्न समाजीक कार्य किया जाता है।उन्होनें कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी जगह रक्त की कमी हो गई है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा तृणमूल कांग्रेस समर्थकों एव कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्देश दिया है।रक्तदान जिवनदान के समान होता है इसलिए सभी को स्वइच्छा से रक्तदान करना चाहिए। शिविर के दौरान कुल तीस लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के चिकीत्सकों द्वारा संग्रह किया गया।

वहीं इस दौरान रक्तदाताओ को तृणमूल कांग्रेस नेता अभिजीत घटक एव रूपेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र सौंपा गया।इस दौरान जामुडिया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस अध्यछ साधन राय,केकेएससी के श्रीपुर एरिया अध्यक्ष मंगल पांडे,पूर्व पार्षद उषा पासवान,युवा नेता मृदुल चक्रवर्ती,भोला पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *