ASANSOL

मंत्री के प्रयास से FOSBECCI ने गांव को लिया गोद

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के पहल पर  आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 20 के टिलाबांध गांव को फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फास्बेक्की) ने गोद लेने का फैसला किया है।फास्बेक्की पदाधिकारियों ने एसडीओ (सदर) अभिज्ञान पांजा के नेतृत्व में शनिवार को गांव का दौरा किया। वहां के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान फास्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान महासचिव सचिन राय, बिनोद गुप्ता, पवन गुटगुटिया, पूर्व पार्षद श्रावणी मंडल आदि मौजूद थे। 

फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से अपील की थी कि गांवों के विकास के लिए आगे आएं। फास्बेक्की द्वारा डीएम के साथ बैठक कर अन्य इलाकों में गांवों को विकास के लिए गोद लिया गया है। वहीं राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने फास्बेक्की से टिलाबांध गांव के विकास की अपील की थी। इसके बाद उन लोगों ने गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली है। उन लोगों ने निर्णय लिया है कि टिलाबांध गांव को गोद लेकर वह लोग इस गांव का विकास करेंगे। यहां के लोगों की बुनियादी सुविधा को लेकर जो समस्या है, उसे दूर करेंगे।

Leave a Reply