Fosbecci प्रतिनिधिमंडल निगमायुक्त और डीएम से मिला, विकास एवं सामाजिक कार्यों पर चर्चा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक विभु गोयल और आसनसोल नगरनिगम के आयुक्त सह आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सीईओ नितिन सिंघानिया से फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(Fosbecci) प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग मिला। इस दौरान उद्योग एवं व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कुछ मुद्दों का समाधान उन्होंने तुरंत करने का निर्देश भी दे दिया। निगमायुक्त नितिन सिंघानिया को फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान एवं महासचिव सचिन राय के नेतृत्व में सम्मानित भी किया गया।
डीएम से कोरोना काल में अभिभावक को खोनेवाले परिवार के बच्चों की पढ़ाई में मदद का प्रस्ताव दिया। सर्विस रोड की मरम्मत के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान फास्बेक्की की ओर से बिनोद गुप्ता, पवन गुटगुटिया, मंदीप सिंह, हरिनारायण अग्रवाल, स्वपन चौधरी, आदि मौजूद थे।