RANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

Raniganj में श्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

बंगाल मिरर, रानीगंज  : रानीगंज के सीतारामजी भवन परिसर में गुरुवार की शाम श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया  गया था, जिसमें कोलकाता से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक संजय लाठा ने एक से बाढ़ कर एक श्याम भजन प्रस्तुत किये। जिसे सुनकर श्याम भक्त विभोर हो गए। मुख्य यजमान संजय बाजोरिया की ओर से ये भव्य कार्यक्रम अयोजित किया गया । 

इस दौरान एडीडीए चेयरमैन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उद्योगपति राम कुमार शारदा, अजय क्याल, बिमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल,  पवन गुटगुटिया, सज्जन जालुका, रवि शर्मा, रमेश लोयलका, आरपी खेतान, बिजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply