ASANSOLASANSOL-BURNPUR

ड्रग्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई, हेरोइन समेत गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरापुर थाना क्षेत्र के कोर्ट मोड़ इलाके से हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। डीसी अभिषेक मोदी ने कहा कि चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद छापेमारी की जा रही है। उन्हें आज कोर्ट भेजा जायेगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम कोर्ट मोड़ के पास से नियामतपुर के एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास हेरोइन बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर न्यूटाउन इलाके से एक टोटो चालक को पकड़ा। इसके बाद रहमतनगर इलाके से पुलिस ने तीन को दबोचा। इनकी निशानदेही पर आसनसोल से एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

मुख्यमंत्री ने दी शिक्षकों को बड़ी सौगात 

मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी भंडार का किया ऐलान महिलाओं को मिलेंगे हर महीने रुपए, फिर से शुरू होगी दुआरे सरकार 

Leave a Reply