ASANSOL

Unity Drive को चेयरपर्सन ने किया रवाना

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: आसनसोल। जिले के विभिन्न चेंबर के सहयोग से रविवार को सिटी रेसीडेंसी होटल परिसर से यूनिटी ड्राईव Unity Drive तहत 19 कार शांतिनिकेतन की ओर रवाना हुई। नगर निगम प्रशासन के बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने हरी झंडी दिखाकर इन कारों को रवाना किया। मौके पर पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव जगदीश बागड़ी, वीके ढल, अनिल जालान आदि मौजूद थे।

पश्चिम बर्धमान फ़ेडरेशन ओफ़ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज़, आसनसोल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, आसनसोल मर्चेंट्स चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडुस्ट्रीज़, दुर्गापुर चेम्बर ओफ़ कामर्स तथा बर्नपुर चेम्बर ओफ़ कामर्स द्वारा पश्चिम बर्धमान ज़िले के विभिन्न ग्रामीण इलाको का भ्रमण करेंगी। जगदीश बगरी ने बताया की ग्रामीण इलाको के विकास के लिए यह यूनिटी ड्राइव का आयोजन किया गया है। इस प्रयास को एक पारिवारिक व मनोरंजन का स्वरूप दिया जा रहा है।

आसनसोल से शांतिनिकेतन का सफ़र का मार्ग सिर्फ़ ग्रामीण इलाक़ों से ही तय किया जाएगा। इस यूनिटी ड्राइव में 19 मोटर कार द्वारा क़रीब 50 सदस्य ग्राम भ्रमण करते हुए इल्लमबजार में एकत्रित होते हुए शांतिनिकेतन तक सफ़र करेंगे। इस यूनिटी ड्राइव में प्रधान निर्देशक एएमसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष संदीप सामन्त की अहम भूमिका है।

Leave a Reply