ASANSOL

आरएलके नर्सिंग होम में इंदिरा क्लब छठ पूजा समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज आरएलके नर्सिंग होम में इंदिरा क्लब छठ पूजा समिति के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आरएलके नर्सिंग होम के संरक्षक राकेश केडिया ने कहा कि ममता बनर्जी एवं मलय घटक के अनु प्रेरणा से इस रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है जिला अस्पताल में रक्तों की कमी हुई है और हम सब का फर्ज बनता है की इस कमी को पूरा किया जाए।

इस तरह का कार्यक्रम हम लोग साल में तीन चार बार जरूर करते हैं। हॉस्पिटल के स्टाफ क्लब के सदस्य एवं मोहल्ले के लोग पूर्ण रुप से समर्थन करते हैं आगे भी हम लोग इस तरह का कार्यक्रम करते रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के बोर्ड चेयरमैन अमर चटर्जी, पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ, बोर्ड सदस्य देवेंन्दू भगत, उत्पल सिन्हा, भानु बोस, प्रवाल बोस, मनोज रजक, बिलाल खान, मुकेश झा, राजा गुप्ता, शाकिर कादरी, फंसबी आलिया, लाडला, जॉय मुखर्जी, बिट्टू वर्मा, पवन बरनवाल, रिंकू साव, अजय यादव, शाहनवाज खान रक्त दाताओं के हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।

Leave a Reply