नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार मिलन सेनगुप्ता, शिल्पांचल में एक युग का अंत
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार व पर्वतारोही संस्था के संस्थापक मिलन सेनगुप्ता ( Milan Sengupta) का निधन विवेकानंद सारणी स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में सोमवार की संध्या हो गई। उनके निधन से पत्रकारिता जगत के साथ पर्वतारोहण संस्था से जुड़े लोगों में शोक की लहर है। उनके चाहने वालों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।
उनके निधन पर राज्य के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगरनिगम बोर्ड चेयरपर्सम अमरनाथ चटर्जी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी , प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, आर्य समाज के प्रधान जगदीश केडिया, fosbecci के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया, पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल क्रेडाई के बुलु चटर्जी, बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर पिंकी, जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान महावीर स्थान के अरुण शर्मा, सिटी केबल के जयदीप मुखर्जी, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, रानीगंज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संदीप भालोटिया, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, पश्चिम बर्द्धमान प्रेस क्लब, आसनसोल डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सदस्यों वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्या, देवब्रत घोष, हर्षदेव मुखर्जी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।