चिनाकुड़ी में घर के बदले घर की मांग
बंगाल मिरर, काजल मित्रा, कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी इलाका के स्थानीय लोगों द्वारा एक बैठक की गई! जिसमें चिनाकुरी तीन नंबर कोलियरी के सैकड़ों व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित थे!इस बैठक के दौरान लोगों ने चिनाकुरी 3 नंबर मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैनेजमेंट द्वारा हमें अपने घरों को खाली करने के लिए पिछले शनिवार को नोटिस दिया गया था के 7 दिनों के अंदर अपने अपने घरों को खाली कर दिया जाए
मैनेजमेंट यहां पर अपना काम करेगी और आज एक हफ्ता बीत जाने के बाद हम लोगों ने जिसमें हमारे ग्राम के सभी निवासी मौजूद हैं हमारे दादा परदादा यहां पर निवास करते आए हैं और इस जगह पर हमारा एक समाज बन चुका है जब आज हम लोग बस गए हैं तो फिर हमें यहां से क्यों हटाया जा रहा है हम लोगों की मैनेजमेंट से निवेदन है कि इस तरह की मनमानी रवैया ना करें हम लोगों का पूरा परिवार बिखर जाएगा यहां पर सैकड़ों लोग निवास करते हैं वह बेघर हो जाएंगे हम लोगों को घर के बदले घर चाहिए जो एक कॉलोनी की तरह हो साथ ही जो मूलभूत सुविधाएं हमारी इस कॉलोनी में है उस तरह की सुविधाएं हमें दी जाए
अन्यथा हम लोग घर बचाओ अभियान के बैनर तले धरना देंगे और मैनेजमेंट के आवास स्थल पर ही बैठे रहेंगे।हमारे इस आंदोलन में कोई भी दल हमें समर्थन करें यह हम लोगों को मंजूर है किंतु किसी भी दल के झंडे को हम लोग नहीं उठाएंगे अगर हमारी सहायता कोई दल करती है तो हम लोग उसका बहुत शुक्रगुजार हैं!