ASANSOL

भारी बारिश से शिल्पांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके डूबे

बंगाल मिरर, आसनसोल::  बंगाल की खाड़ी Bay of bengal में बने निम्न दबाव के कारण बीते रात से से जारी भारी बारिश heavy Rainfall ने आसनसोल अंचल बाढ़ की स्थिति flood situation at asansol पैदा हो गई है । गुरुवार की रात हुयी भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गये। गारूई नदी के किनारे रेलपार अंचल में सैकड़ों घर पानी में डूब गये।

जिसके कारण हजारों की संख्या में लोगों को पलायन कर राहत शिविरों में शरण लेना पड़ा है। वहीं विभिन्न ग्रामीण हिस्सों में दर्जनों कच्चे मकान ध्वस्त होने की भी सूचना है। कई इलाकों का तो संपर्क ही शहर से टूट गया है। इसी तरह बारिश जारी रहती है तो स्थिति और भयावह होने का खतरा है। सेनरेले रोड स्थित रेलवे पुल में पानी भर गया है।

शहर के दिलदारनगर, रेलपार, बर्नपुर शास्त्री नगर आदि इलाके में इस भारी बारिश और उसके बाद हुए जलजमाव की चपेट में करीब 300 से ज्यादा मकान आ गए।  लोगों के घरों में घुटने भर से ज्यादा पानी समा गया। 

Leave a Reply