ASANSOL

कलम के सिपाही को शिल्पांचलवासियों ने जयंती पर दी श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, आसनसोल : कलम के सिपाही के रूप में  प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर शनिवार को शिल्पांचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।आसनसोल नगर निगम द्वारा नगर निगम के समक्ष स्थित मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यहां नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, पूर्व एमआइसी रबिउल इस्लाम, पूर्व पार्षद उमा सर्राफ, राज्य हिन्दी अकादमी सदस्य मनोज यादव, आस्था के संयोजक नवीनचंद्र सिंह, अध्यक्ष मनोहरलाल पटेल, डा. संजीव पांडेय, अवधेश कुमार अवधेश, हिन्दी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिंटू भुईयां आदि ने माल्यर्पण किया।

 वहीं तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ,रानीगंज टाउन ब्लाक के द्वारा पंजाबी मोड़ में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष दयाशंकर राय ने की। मौके पर प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष सह दक्षिण बंगाल प्रभारी मनोज यादव, जिलाध्यक्ष सिंटू भुइंया, हरिशंकर तिवारी, युवा नेता सदन सिंह, संदीप भालोटिया, युवानेत्री नीलम सिंह एवं प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


वहीं राइजिंग आसनसोल की ओर से भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी के आवासीय कार्यालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई गई । यहां जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में साहित्यकार वकी मंजर एवं नवीन चंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. मौके पर गौरव गुप्ता, बंटी सिंह, आलोक वर्मा आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply