KULTI-BARAKAR

CID इंस्पेक्टर ने मृत अरमान के घर जाकर जांच की

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 31 जुलाई बराकर  पुलिस की पिटाई से हुई मौत को लेकर जाच करने अरमान अंसारी क़े घर आज सीआईडी विभाग के इंस्पेक्टर अरूप कुमार सेनगुप्ता जाँच करनेप हुचे उन्होंने  अरमान के पिता घर पर नहीं रहने पर उनके मां से पूछताछ कर अरमान कि एक अच्छा फ़ोटो मागा इसके बाद  अगल बगल के लोगो से भी जानकारी लिये इसके बाद  कुल्टी थाना जाकर रजिस्टर की भी जांच किया

मालूम होकी   3 जुलाई की रात बीसीसील क्वाटर में हुई चोरी के मामले में अरमान तथा अन्य लोगो को हिरासत में लिया था पुलिस की हिरासत में अरमान की मौत हो गई उक्त मामले में बराकर के फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास सहित  2 पुलिस अधिकारी और कुल्टी थाना के  2 पुलिस अधिकारी को निलंबित के साथ  5 सीवीपीएफ के  जवानों को निलंबित किया गया  मामले की  सरकार ने जांच करने के लिए सीआइडी बिभाग को दिया है  इसके पूर्व 23 जुलाई को भी सीआईडी एसपी ने बराकर आकर जांच किया । सीआईडी टीम बराकर  फाड़ी पहुच कर कई  फाइलों की जाच की तथा बराकर फाड़ी प्रभारी हेमन्त दत्ता को साथ को साथ लेकर अरमान के घर गई थी ।

Leave a Reply