INDIA INTERNATIONAL SCHOOL के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : इंडिया इंटरनेशनल स्कूल INDIA INTERNATIONAL SCHOOL के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार कोरोना संकट के कारण परीक्षा नहीं हो पाई थी। सीबीएसई द्वारा गुरुवार शाम को ही परिणाम जारी कर दिया था। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एके शर्मा व प्राचार्य शर्मिष्ठा चंदा पाल ने कहा कि इस बार स्कूल से साइंस में कुल 113 छात्र थे। इसमें से 112 प्रथम श्रेणी यानि की 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सफल हुए। 16 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक तथा 46 को 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। साइंस में खुशी गुप्ता 95.8, दीपिका रावल 94.8, देबमाल्य भट्टाचार्या 93.8 के साथ स्कूल में टापर हैं।
वहीं कामर्स में 85 परीक्षार्थियों में 84 प्रथम श्रेणी से सफल हुए। चार विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक तथा 35 को 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। खुशी सिंह 92.8, सेजल अग्रवाल 92.8, स्मृति चक्रवर्ती 90.8, मनीष कुमार अग्रवाल 90.8 तथा इंद्राणी बनर्जी 88 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टापर है। स्कूल के निदेशक एके शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।