RANIGANJ-JAMURIA

गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल ने आठवें गुरू गुरू हरिकिशन साहेब जी के प्रकाश पर्व को सेवा दिवस के रूप में मनाया

बंगाल मिरर, रानीगंज : आज दिनांक 1 अगस्त रविवार गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल की स्टेट काऊंसिल एवं विद्यार्थी काऊंसिल के तत्वावधान से सिख धर्म के आठवें गुरू गुरू हरिकिशन साहेब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित इस दिन को रानीगंज के राजबाड़ी सिआरसोल इलाके में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान की गई।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी मोड़ गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स• इंदर सिंग,  गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल  पूर्वी भारत की उप-प्रधान बीबी हरशरन कौर, फोसबेकी के   अध्यक्ष आर• पी खेतान,रानीगंज चेंबर  के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिय एवं रानीगंज सिटिज॔स फोरम के वर्किंग प्रधान गौतम घटक, दिनेश गुप्ता डेली पैसंजर एसोशियेशन रानीगंज के प्रधान श्री ओ•पी बाजोरिया हनुमान चालीसा संघ के प्रधान सरनिया के प्रधान श्री आलोक बोस एवं सचिव ज्योतिका ब॔दोपाधयिय उपस्थित थे। 


गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कलपूर्वी भारत के सचिव स• गुरविंदर सिंघ ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल गुरमत प्रचार के अलावा अनेक प्रकार के सेवामूलक कार्यों में अपना योगदान देती हैं। संस्था के राजर सचिव स• जसपाल सिंघ ने कहा कि विशेषकर हम सेवा दिवस बच्चों के साथ मिलकर मनाते हैं ताकि बच्चों में सेवा का संकल्प प्रफुल्लित हो सके।


मंच का संचालन सांगठनिक सचिव स• रविंदर सिंघ ने किया। एडिशनल सचिव स• बलजीत सिंघ ने आये अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर स॔सथा के खजांची स• हरदीप सिंघ, ऐडिसनल सचिव स• सोहन सिंघ, कीर्तन विंग सचिव स• गुरदीपसिंघ,आसनसोल युनिट प्रधान स• गुरमीत सिंघ,स्त्री विंग उप-प्रधान बीबी रविंदर कौर, सचिव बीबी जसवीर कौर, पब्लिक विंग सचिव दिलप्रीत सिंघ,एवं परताप सिंघ, वरिष्ठ सदस्य स• मनजीत सिंघ, स• अवतार सिंघ, त्रिलोचन सिंघ,परमजीत सिंघ, विधार्थी काऊंसिल के गुरप्रीत सिंघ, करनदीप सिंघ, दीक्षा कौर, कमलजीत कौर, सिमरन कौर श्रीपूर,मनप्रीत सिंघ बराकर,सिमरन कौर दुर्गापुर,मनप्रीत सिंघ दुर्गापुर प्रभजोत कौर, जसरमन कौर तथा रानीगंज युनिट के समस्त सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply