ASANSOL

मायुमं ने 8 अमृतधारा लगाने का पूरा किया संकल्प, चार का आज हुआ उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने आज अपने राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के तहत 4 स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया । इनमे से दो RO WATER FILTER और दो WATER COOLER MACHINE लगायी गयी। एक वाटर फ़िल्टर पुराने सरकारी अस्पताल एन.एस रोड स्थित काली मंदिर परिसर में लगाया गया। इसका उदघाटन नगर निगम के प्रशाशक बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी न. किया। द्वित्य वाटर फ़िल्टर न्यूटाउन 8 न. बस्ती गाँधी मोड़ स्थित काली मंदिर परिसर में लगाया गया। इसका उद्घाटन विशिष्ट समाज सेवी बिमल सिंह एवं पप्पू सिंह न. किया।तृतिय ठन्डे पानी की वाटर कूलर मशीन मदर टेरेसा रोड , चेलीडांगा में लगाई गई। इसका उदघाटन नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक ने किया। यह मशीन हमारे शाखा के सदस्य बिनय अग्रवाल ( बिट्टू) ने अपने स्वर्गीय पिताजी बिनोद अग्रवाल की स्मृति में प्रदान की।

चतुर्थ ठन्डे पानी की वाटर कूलर मशीन कल्ला स्थित हनुमान मंदिर के पास लगायी गयी । इसका उदघाटन नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने किया। आसनसोल सिटी शाखा द्वारा अपना संकल्प इस महीने में 8 अमृतधारा लगाने का पूरा किया। इस मौके पर प्रभात जोसेफ,नरेश अग्रवाल,दीपक तोदी,शंकर शर्मा,बीमल अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,मनोज वैस्य,सुजित गुप्ता,अनुप शर्मा,मुकेश शर्मा,रोशन शर्मा,जीतू सिंह,आदि आतिथ ऊपस्थित थे।युवा मंच की ओर से पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक ,प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , शाखा अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , संदीप दारूका , अंकित अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल , चन्दन अग्रवाल , चेतन अग्रवाल , महेश अग्रवाल , मनोज अग्रवाल , रौनक अग्रवाल , बिकाश भूत , राहुल जालान , गौरव पसारी , हर्ष खंडेलवाल , आनंद अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , बिनय मिहारिया अदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply