KULTI-BARAKAR

टोटो चालकों ने थामा टीएमसी का झंडा

बंगाल मिरर, साबिर अली एवं संजीव यादव,  कुल्टी– आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं0 18 में कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के काफी संख्या में टोटो चालकों को टीएमसी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया। उज्जवल चटर्जी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी का शासन है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्य को देखते हुये लोग टीएमसी में शामिल होना चाहते है।

उन्होंने कहा कि टीएमसी सभी को साथ लेकर इलाके का विकास करना चाहती है।इस मौके पर नगर निगम बोर्ड सदस्य मीर हासिम, टीएमसी नेता बच्चू राय, पूर्व पार्षद बादल पुतन्डी, उज्जल मंडल, जतिन गुप्ता, दींदयाल सिंहउषा रजक एवं वार्ड के अध्यक्ष तपन मंडल सहित काफी संख्या में टोटो चालकों ने भाग लिया।

Leave a Reply