RANIGANJ-JAMURIA

गुरु हरकिशन साहिब जी का जन्मोत्सव रानीगंज बाजार गुरुद्वारा में संपन्न

गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप के साथ भव्य शोभायात्रा पंजाबी मोड़ से गुरद्वारा तक

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज :  सोमवार के दिन आसनसोल के गोविंद नगर गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की जो स्वरूप जो तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से लाए गए थे गोविंद नगर गुरुद्वारा में सुशोभित थे आज सोमवार के दिन रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आवेदन कर वहां से गुरु ग्रंथ साहिब जी का एक स्वरूप रानीगंज गुरुद्वारा बाजार कमेटी में लाया गया ,रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह संगत ने पूरी गुरु मर्यादा के अनुसार गोविंद नगर गुरुद्वारा से महाराज के स्वरूप लेकर आए, पंजाबी मोड से रानीगंज बाजार गुरुद्वारा तक बोले सो निहाल के नारों से नौजवानों के साथ सांगतो ने गुरबाणी कीर्तन करते आगे बढे इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश गुरुद्वारा प्रांगण में किया गया

रविंद्र सिंह मंटू वीर जी ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया उसके बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह सचिव तरसेम सिंह चेयरमैन रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजीत सिंह उप चेयरमैन महेंद्र सिंह बर्दवान मनजीत सिंह निरसा मनजीत सिंह पानागढ़ गुरु मत लहर ऑर्गेनाइजेशन ,लखिन्दर सिंह, गुरनाम सिंह, हरदीप सिंह, रंजीत सिंह दुबराजपुर, राकेश सिंह, सनी सिंह जामुड़िया, राम सिंह, अजित सिंह, हरदेव सिंह अंडाल, गुरिंदर सिंह उप प्रधान बरकार गुरुद्वरा सहित आए समूह सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी और रानीगंज के विधायक सहअड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी भी पहुंचे यहां पर इन सभी को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  ,सिख वेल्फेयर सोसायटी ,रानीगंज बाजार गुरुद्वारा की तरफ से साल ओर मोमेंटो देकर  सम्मानित किया गया और साथ में प्रधान हरजीत सिंह ने गुरुद्वारे साहिब से संबंधित कुछ कार्यों का भी जल्द करने का आवेदन जनप्रतिनिधियों के सामने रखा,

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह कार्यकारी प्रधान सुजीत सिंह मक्कड़ सचिव तरसेम सिंह चेयरमैन महेंद्र सिंह बर्दवान ,मनजीत सिंह निरशा ने रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मान देने पर धन्यवाद प्रकट किया साथ में कहा हम लोग गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश उत्सव से हम रानीगंज और इस सिलपंचल में जो तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब ने हमें प्रचार प्रसार करने का जो जिम्मेवारी दी है उसकी शुरुआत बहुत ही पुरजोर तरीके से करने जा रहे हैं ,महेंद्र सिंह बर्दवान ने कहा गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन धर्म प्रचार का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से इस इलाके में कर रही है हम अनुरोध करेंगे की जितना हो सके इस प्रचार के कार्यक्रम में सहयोग करें

गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के मेंबर सोहन सिंह ने कहा की हमें तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब ने जिम्मेवारी दी है सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर इलाके के जितने भी छोटे बच्चे एवं सिख संगत है धर्म के प्रचार करे  तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से हमें कीर्तन सिखाने के लिए दो हारमोनियम एवं एक तबला मिला है तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी का एवं आप सभी संगत का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं ,रानीगंज गुरुद्वारा बाजार कमेटी के प्रधान सह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह ने कहा आप सभी इस आवेदन पर आए हैं हम आप सभी के आभारी हैं और सब एक साथ मिलकर हम लोग कार्य करें यही आज गुरु हरकृष्ण साहिब जी के पावन प्रकाश उत्सव पर प्रण करना है और इसी तरह आपस में प्यार भरा रहे यही हम अरदास करेंगे।

Leave a Reply