RANIGANJ-JAMURIA

केन्द्र में बनाये दीदी की सरकार : हरेराम

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,  जामुड़िया:जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक दो मे सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से केन्दा एवं डोबराना अंचल में केंद्र सरकार की जनविरोधी निती के खिलाफ जनसभा का आयोजन किया गया।आये दिन हो रही पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि एवं सभी बैंको को निजीकरण करने के विरोध में लिए सभा का आयोजन किया गया है।केन्दा अंचल के न्यू केन्दा तथा डोबराना अंचल के खास केन्दा में सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद आने दिनों पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ रहे हैं।यहां तक कि सभी बैंको को निजीकरण किया जा रहा है।इसलिए इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाकर कर दिल्ली में तृणमूल की सरकार बनानी है।इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लाक दो के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य,केन्दा अंचल अध्यछ गंगाधर मंडल,डोबराना अंचल अध्यछ अजीत मोदी,गोपीनाथ पात्रो,बुधन गोराई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply