ASANSOL

सेवानिवृत कर्मियों को दी गई विदाई

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– नियामतपुर स्थित बोरो कार्यालय मे विभाग की अधिकारियों के अवकाश प्राप्त होने पर बिदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।अवकाश प्राप्त करने वालों में निगम के इंजीनियर चितरंजन बैराग्य तथा विश्वजीत चट्टराज शामिल थे ।इसके बाद सभी कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों के बिदाई के उपलक्ष्य पर उनकी उज्ज्वल भविष्य तथा उनके साथ बीते लम्हो पर चर्चा किया ।

इसके बाद दोनों अधिकारियों को तब्बसुम आरा तथा प्रशासक बोर्ड सदस्य देवेन्दु भगत के हाथों फूलों का गुलदस्ता, घड़ी, छाता, मिठाई, बीआईपी बैग, कपड़ा, साल आदि दिया गया। इस दौरान पूर्व उपमेयर सह निगम के प्रशासक बोर्ड की सदस्य तब्बसुम आरा ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने यहां अपने डियूटी के दौरान अपनी अपनी जिम्मेदारियों का पालन पूरी निष्ठा पूर्वक करते हुए कार्य किया है ।जिसे देखते हुए निगम से मांग किया गया है की चितरंजन बैरागी को कुछ दिन और यहां रहकर कार्य करे ।

वही देवेन्दु भगत ने कहा कि एक जगह पर काम करते करते सभी एक परिवार के तरह हो जाते है तथा इसी बीच आपस के सहकर्मियों के साथ हर सुख दुख को बांटते है ।जिससे एक दूसरे के प्रति प्रेम का एक बंधन बंध जाता है ।और देखते ही देखते कब समय बीत जाता है इसका अंदाजा भी नही लगता ।जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है ।इसके साथ साथ सभी ने दोनों अधिकारियों के सुखमय जीवन की कामना भी किया ।इस अवसर पर सुबर्तो दत्ता ,संतोष कुमार ,सपन दत्तो, टिंकू असलम,सहित बोरो कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply