ASANSOL

ACRT द्वारा 11 वां शौचालय बनाया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल :  सामाजिक संस्था आसनसोल चिवलरी राउंड टेबल द्वारा डामरा गांव  में ग्रामीणों की सुविधा के लिए निर्मित शौचालय का उद्घाटन किया गया। एसीआरटी द्वारा इस साल यह 11 वां शौचालय बनाया गया है। संस्था हर  महीने एक शौचालय का निर्माण कर ही है।  इस मौके पर एसीआरआटी के आइपीपी प्रियेष शाह, एनवीपी मनीष लखोटिया, चेयरमैन राहुल खरकिया, अरिहंत बराल, आशीष कमानी, अभिषेक शर्मा, नितिन कमानी, मनीष बगड़िया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply