ASANSOLKULTI-BARAKAR

लच्छीपुर में सील किये गये 150 कमरे-दुकान, निर्देशों के उल्लंघन का आरोप

बंगाल मिरर, साबिर अली कुल्टी :  कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लच्छीपुर रेडलाइट एरिया  दिशा जनकल्याण केंद्र के तहत दीपक कुमार, नीतीश कुमार, कृष्णा तुरी, अभिषेक शेख, नसीम अंसारी, आलमगीर मुल्ला और राज सोलंकी को सात दिन की कोर्ट में रिमांड पर लिया गया है। उधर, कोरोना में आंशिक लॉकडाउन में पुलिस ने रात के कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 150 दुकानों और कमरों को सील कर दिया.

करीब पांच सौ दुकानों वाले  डलाइट में वेश्यावृत्ति को अंजाम दिया जाता था. पिछले बुधवार को पुलिस प्रशासन और बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने एक रेडलाइट से नाबालिगों और महिलाओं समेत 45 लोगों को छुड़ाया. पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महिलाओं और नाबालिगों को धमकी देकर और राज्य के बाहर की महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड देकर वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।

Leave a Reply