KULTI-BARAKAR

अब भाजपा ने कुल्टी के विकास में उपेक्षा का लगाया आरोप, लोग कच्चे घरों में रहने को मजबूर, नहीं मिला पानी

बंगाल मिरर, संजीव यादव एवं साबिर अली, बराकर 8 अगस्त : कुल्टी के बिधायक उज्जवल चटर्जी पिछले तीन बार कुल्टी बिधायक और कुल्टी नगरपालिका के के दो बार चेयरमैन रहने के बाद भी कुल्टी इलाके का विकास नहीं हुआ आज भी यहा के 90 प्रतिशत लोग कच्चे मकान में रहते है ऊक्त बाते कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने नियामतपुर स्तिथी एक निजी मैरेज हाल में पत्रकारों से कही।  इस अवसर पर नगरनिगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारीभी उपस्थित थे श्री पोदार ने कहा बराकर ,नियामतपुर ,चिनाकुड़ी,ओर कुल्टी को छोड़ कर पूरे ग्रामीण इलाके में लोगो को सड़क पानी की व्यवस्था नही कर पाये

उन्होंने कहा कि बराकर नदी अजय नदी और दमोदर नदी को रहते हुए लोग पानी के लिए तरस रहे है और लोगो के अधिकांश घरों में पीने का पानी का नल नही गया है जो नल सड़क से गया है सड़क की मरम्मत भी नही कीगई है । उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर सरकार भेदभाव कर रही है । वही दूसरी और श्री तिवारी ने नगरनिगम के ऊपर हमला करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े बेनर होर्डिंग लगा रहे है मगर आम जनता को वैक्सीन नही मिल रहा है उन्होंने कहा की लोगो को वैक्सीन नही मिलता है तो भाजपा की और जोरदार आंदोलन किया जायेगा उन्होंने माग किया कि हर गली मुहल्ले में वैक्सीन देने की व्यवस्था किया जाय ।

उन्होंने कहा कि नगरनिगम में एक गुट हावी है और दूसरे पदाधिकारीयों को परेशान कर रही है साथ साथ उन्होंने यह भो कहा कि कांग्रेस के लोग पूर्व डिप्टी मेयर एवं वर्तमान बोर्ड  के कक्ष पर  काला झंडा लगाया और नगरनिगम प्रशासन चुपचाप तमाशा देखता रहा  इस दौरान भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल ,मण्डल दो के अध्यक्ष अमित घोष मण्डल तीन के अमित गोराई चार के सत्य जीत दास ,मनमोहन राय , गोबिंद माझी ,गौतम चक्रवर्ती,टिंकू वर्मा ,राजू यादव,सोनू चौरसिया,पंकज साव , सहित अन्य लोग उपस्थित थे इसे लेकर फिलहाल टीएमसी या पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Leave a Reply