ASANSOL

आसनसोल बाजार में मंत्री मलय घटक का नागरिक अभिनंदन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज वार्ड नंबर 44 के मुंशी बाजार में आसनसोल स्वाति फाउंडेशन के द्वारा आसनसोल उत्तर विधानसभा के विधायक एवं पश्चिम बंगाल सरकार में लगातार तीसरी बार मंत्री बनाए जाने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। स्वाति फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ ने माला, पुष्पगुच्छ और उत्तरीय देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

इसके साथ स्वास्तिक क्लब काली पूजा मुंशी बाजार, आरएलके नर्सिंग होम, आसनसोल मुंशी बाजार डीलर वेजिटेबल मर्चेंट, वार्ड नंबर 44 तृणमूल कमेटी एवं वार्ड नंबर 44 महिला समिति के द्वारा भी मलय घटक को सम्मानित किया गया। यहां पर उपस्थित आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक वन के प्रेसिडेंट गुरुदास चटर्जी एवं एससी एसटी प्रेसिडेंट मनोज रजक को उत्तरीय पहनाकर उन्हें भी सम्मानित किया गया।

नागरिक अभिनंदन के बाद मलय घटक के हाथों फाउंडेशन की ओर से एक हजार N95 मास्क का वितरण लोगों के बीच किया गया। इस अवसर पर मलय घटक ने सबसे पहले कहा कि ये ऐतिहासिक जीत जनता की जीत है ममता बनर्जी की जीत है ममता बनर्जी के द्वारा किए गए कार्यों की जीत है। उन्होंने फाउंडेशन को धन्यवाद दिया और कहा की स्वाति फाउंडेशन उमा श्रॉफ के नेतृत्व में काफी अच्छा काम कर रही है पूरे लॉकडाउन में इन लोगों ने काफी काम किया है मैं उनकी सराहना करता हूं। मलय घटक ने लोगों से अपील की आप लोग मास्क जरूर पहने और बाजार इलाकों में जो लोग आते जाते हैं वह घर से मास्क पहनकर ही निकले अगर किसी को मास्क नहीं मिल रहा है तो वह पार्षद एवं किसी भी एनजीओ के पास जाकर कहे उन्हें मास्क मिल जाएगा। उसके बाद भी अगर किसी को मास्क नहीं मिल पाता है तो मुझे कहें मैं मास्क की व्यवस्था करवा दूंगा।

मंत्री मलय घटक ने इसी तरह कैंप लगा लगा कर मास्क वितरण करने का कार्यक्रम आगे जारी रखें के लिए उमा श्रॉफ से कहा। लोगों को वैक्सीन लगाने की भी सलाह मंत्री जी ने दिया। उन्होंने कहा कि इस करोना काल में हमने हजारों को खो दिया लेकिन वैक्सीन लगाने से इनकी संख्या में कमी आ जाएगी। ममता बनर्जी द्वारा करोना काल के दूसरे फेस में बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए जिसकी वजह से बंगाल में इसका असर बहुत ही कम हुआ। अभी दूसरा फेस चल रहा है तीसरी फेज आने की संभावना है इसलिए सरकार के नियमों का पालन करते हुए अपना काम करें और जो वैक्सीन अभी तक नहीं लिए हैं वह जरूर स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर वैक्सीन ले। बंगाल में जितनी वैक्सीन की जरूरत है उससे काफी कम मात्रा में केंद्र सरकार के द्वारा वैक्सीन सप्लाई किया जा रहा है और यह जानबूझकर किया जा रहा है छोटे राज्यों में वैक्सीन ज्यादा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुतों बार पत्र लिखा एवं बातचीत भी की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इसलिए हम लोग विरोध कर रहे हैं और यही हालत रही तो आगे भी विरोध करते रहेंगे हम लोग बंगाल की जनता के लिए लड़ रहे हैं। फाउंडेशन की ओर से बिमल जालान, मुकेश झा जीतू सिंह, मुकेश शर्मा,रिप्पी वर्मा, सनी वर्मा, रिंकू साव, सोमेश रजक, माधव दास, पुतुल एवं मधुमिता दास एवं वार्ड के सैकड़ों तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply