ASANSOL

आसनसोल में चैंबर भवन, होटल पार्वती में ट्रेड लाइसेंस कैंप आज से

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम द्वारा विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर नौ से 14 अगस्त तक ट्रेड लाइसेंस कैंप लगाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज से होगी। रविवार के रात आसनसोल चैंबर भवन में आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के कार्यकारणी कमेटी की बैठक हुई। जिसमें ट्रेड लाइसेंस कैंप को सफल बनाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शंभूनाथ झा ने सदस्यों से कहा कि फरवरी महीने में जो कैंप लगा था। उसमें हमारे व्यवसायियों के साथ-साथ नगर निगम को भी राजस्व का लाभ मिला था। इसलिए सभी मिलकर कैंप का प्रचार प्रसार करें। 

फास्बेक्की द्वारा कैंप का आयोजन आश्रम मोड़ स्थित होटल पार्वती में किया जाएगा। फास्बेक्की महासचिव सचिन राय एवं बिनोद गुप्ता ने इसके लिए निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं सटिन बालोदिया ने कहा कि  नियामतपुर में , अजय खेतान ने कहा कि जामुड़िया में तथा आरपी खेतान ने कहा कि रानीगंज में भी कैंप होंगे।

दक्षिण बंगाल के 11 जिलों के व्यापारियों को लेकर सेमिनार का आयोजन सितंबर में

 फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(फास्बेक्की) द्वारा दक्षिण बंगाल के 11 जिलों के व्यापारियों को लेकर सेमिनार का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। इसमें राज्य के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी आयेंगे। फास्बेक्की द्वारा इस आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को होटल पार्वती आसनसोल सिटी कार्यालय में बैठक की गई।

बैठक के बाद फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि फास्बेक्की में दक्षिण बंगाल के 11 जिलों के व्यवासियक संगठन शामिल हैं। इन जिलों में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जायेगा। सोमवार को रानीगंज में फास्बेक्की के कार्यकारिणी तथा सलाहकारों की बैठक है। इसमें आयोजन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि फास्बेक्की सामाजिक उत्तर दायित्व का पालन भी विभिन्न माध्यमों से कर रहा है। इस दौरान फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, मुख्य समन्वयक अजय खेतना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया, बिनोद गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *