ASANSOL

देश को आजादी दिलाने में आदिवासी समुदाय की कुर्बानी को हम नहीं भुला सकते

बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय गोंड महासभा आसनसोल शाखा के तत्वाधान में सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। डिपूपाड़ा दक्षिणा काली मंदिर के हाल में महासभा के आसनसोल शाखा के तत्वाधान में दिवस को मनाया गया। जहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के chairperson अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, देश के लिए भी और आदिवासी समाज के लिए भी। उन्होंने कहा कि 1942 में गांधी जी कहने पर देश की आजादी में आदिवासी समुदाय ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी। किस तरह देश की आजादी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाइयां लड़ी, यह किसी से छिपी नहीं है। देश की आजादी में आदिवासी समुदाय के कई नेता शहीद हो गए। जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन किया।

मौके पर कोलकाता से आये गोंड महासभा के पदाधिकारी प्रो. डा. सूरज प्रसाद साह ने कहा कि हम आदिवासी दिवस क्यों मानते है, इस पर विस्तार से बताया। देश को आजादी दिलाने में आदिवासी समुदाय की कुर्बानी को हम नहीं भुला सकते है। बिरसा मुंडा से लेकर रानी दुर्गावती से लेकर रानी लक्ष्मीबाई ने किस तरह देश की आजादी में भूमिका निभाई थी, अपनी जान पर खेलकर अंग्रेजों का मुकाबला किया। मौके पर पुजारी अरुण कुमार गोंड के द्वारा आदिवासी समुदाय के पूर्वजों के आलावे देव बाना, मातरिय बाना, सगा बाना सहित अन्य प्रकार के बाना की पूजा अर्चना की गई। मौके पर महासभा के अध्यक्ष अमरनाथ गोंड, सचिव किशन कुमार गोंड, चंद्रिका राम, पीएन साह, ननकू राम, हित लाल राम, बासुकी साव, राजेंद्र प्रसाद गोंड, गणेश साव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply