ASANSOL

कथाकार संजीव को शिल्पांचल रत्न सम्मान कल, नगर निगम द्वारा

बंगाल मिरर, आसनसोल: कथाकार संजीव को शिल्पांचल रत्न सम्मान कल, नगर निगम द्वारा। आसनसोल नगर निगम द्वारा कथाकार संजीव को शिल्पांचल रत्न सम्मान दिया जाएगा बीते दिनों हिंदी अकादमी के समारोह में चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने इसकी घोषणा की थी। हिंदी अकादमी के सचिव मनोज यादव ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की आलोचना सभागार में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply