बर्नपुर XI बना चैंपियन
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल स्पोर्टस आफिशियल्स द्वारा ध्रुवडंगाल डीएसए मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन खेला दिवस पर किया गया। जिसके फाइनल में बर्नपुर एकादश ने आसनसोल एकादश को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस मौके पर बतौर अतिथि फास्बेक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष(मुख्यालय) पवन गुटगुटिया, आसनसोल सब डिवीजनल स्पोर्टस एसोसिएशन के महासचिव गौतम चौधरी, आसनसोल स्पोर्टस आफिशियल्स एसोसिशएन के महासचिव निर्मल कर्मकार आदि मौजूद थे।



