ASANSOL

दुआरे सरकार में उमड़ रहे लोग, चेयरपर्सन का दौरा, चैंबर ने बांटे मास्क

बंगाल मिरर, आसनसोल : दुआरे सरकार कैंप का आयोजन गुरुवार को नगरनिगम के बोरो चार इलाके के विभिन्न केन्द्रों में किया गया। चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने दौरा कर कैंप का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लोग धैर्य बनाये रखें। लोगों की सुविधा के लिए अब दो की जगह तीन दिन कैंप आयोजित किये जायेंगे। वहीं  आर्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के केम्प में शम्भु नाथ झा के अगुवाई में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स ने लगभग 3000 लोगों के बीच मास्क एवं पार्ले बिस्कुट का पैकेट का वितरण किया ।

आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने कहा सरकार आम लोगों के लिए नई नई योजना ला रही है । जिससे सभी को बहुत ही ज्यादा लाभ मिलने की सम्भावना है । हमारा भी कुछ दायित्व बनता है इसलिए इस कोरोना काल में भीड़ को देखते हुए हमलोगों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण किया है और लोगों से अनुरोध किया है कि मास्क अवश्य पहने रहें । लोग सुबह से ही घर से चलें हैं इसलिए उनलोगों के लिए बिस्कुट के पैकेट की व्यवस्था की गई है । 

केम्प में नगर निगम के Chairperson अमरनाथ चटर्जी ने आकर चेम्बर के सराहनीय कार्य को देखकर सचिव झा को धन्यवाद दिया । पुलिस प्रशासन के तरफ से ACP Central 1 Manobendra Das WBPS ने केम्प का मुआयना किया एवं उन्होंने भी चेम्बर के दायित्वमुलक कार्यों की सराहना की ।

Leave a Reply