ASANSOLKULTI-BARAKAR

शिल्पांचल में मना मोहर्रम

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संकट के बीच मोहर्रम का पर्व मनाया गया। आसनसोल के रेलपार स्थित कर्बला में राज्य के कानून एवं लोकनिर्माण मंत्री मलय घटक पहुंचे। उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मंत्री के अलावा अनिमेष दास, वसीम उल हक, प्रबीर धर, नुरुल इस्लाम आदि मौजूद थे।

 वहीं  नियामतपुर के अकवनबगान में मोहर्रम के दसवीं के दिन अखाड़ा उत्सव का पालन किया गया। जहां पर काफी संख्या में अखाड़ा खेलने वालों ने अपना अखाड़ा खेल पेश किया। कार्यक्रम में अखाड़ा कमेटी की ओर से सदियों की रस्म जिसे उस्ताद पगड़ी पोसी की रस्म कहते हैं, कमेटी के लोगों ने मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन को पगड़ी पहनाकर अदा किया। पगड़ी वितरण के बाद जाकिर हुसैन जाकिर हुसैन के साथ लाठी खेल कर अखाड़ा का आरंभ किया। मोहर्रम की अखाड़ा की खेल देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों की भीड़ देखी गई। कमेटी ने खेल के दौरान एक बड़ी सर्कल बनाई थी, जिसके अंदर खिलाड़ी अखाड़ा खेल का जलवा देखा रहे थे। कार्यक्रम में जहांगीर आलम, मोहम्मद साबिरमुद्दीन, परवेज आलम, राज अंसारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply