ASANSOL

दो हजार रुपये की रिश्वत भारी पड़ गई सब इंस्पेक्टर दुर्गादास को

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर दुर्गादास मुखर्जी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने रंगेहाथों उन्हें दबोच लिया गुरुवार को एसीबी के अधिकारियों ने दुर्गादास मुखर्जी को रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को आरोपी पुलिस अधिकारी को कोलकाता में मुख्य मेट्रोपॉलिन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चालान किया गया।

एसीबी के एसपी(हेडक्वार्टर) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ब्रांच के डीआईओ कुल्टी दुर्गा दास मुखर्जी के खिलाफ दो हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। एसीबी अधिकारियों की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। जब वह शिकायतकर्ता से दो हजार रुपये का रिश्वत ले रहा था। उसके खिलाफ एसीबी में मामला संख्या 4/21 भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज किया गया है। ।

Leave a Reply