ASANSOL-BURNPUR

बांगी, काला कौशिक गये जेल, रंगदारी वसूली या स्क्रैप कनेक्शन !

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : डकैती की साजिश मामले में रिमांड पर गए पवन कुमार प्रामाणिक उर्फ बांगी, कौशिक गुप्ता उर्फ काला कौशिक, राजीव शाहा, प्रसून दास की रिमांड अवधि पूरी होने पर हीरापुर थाना पुलिस ने सोमवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने उनकी जमानत की अर्जी निरस्त कर उन्हें जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान हीरापुर थाना पुलिस ने बांगी को लेकर नीचू पाड़ा एवं न्यू टाउन के इलाके में छापेमारी की। लेकिन पुलिस असलहा की बरामदगी नही कर सकी। 

file photo


पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही बांगी के सभी लोग भूमिगत हो गए। सूत्रों के अनुसार काला कौशिक एवं बांगी की गिरफ्तारी की घटना को सेल आइएसपी के न्यू टाउन स्थित गेट पर घुसने वाले ट्रक से रंगदारी वसूली से जुड़ा माना जा रहा है। पूर्व में इस गेट से माह में दस से पंद्रह लाख की वसूली की जाती थी। वही कुछ लोगों का कहना है कि सेल आइएसपी में स्क्रैप के करोड़ों के धंधे को लेकर यह गिरफ्तारी की गई है। इस धंधे की कमाई पर सबकी नजर है। इसे लेकर आगे गैंगवार की आशंका भी है।

लच्छीपुर अंतर्राष्ट्रीय अपराध का अड्डा बन गया था, विदेशों से भी लाई जाती थी लड़कियां

नौकरी करनेवालों के लिए एक अक्टूबर से होने जा रहा बड़ा बदलाव 

Leave a Reply