Durgapur में पक्षी तस्कर गिरफ्तार, एक हजार से अधिक तोता जब्त
बंगाल मिरर, एस सिंह, दुर्गापुर : दुर्गापुर के वन विभाग की टीम ने बस के जरिए विभिन्न प्रजातियों के तस्कर की जा रही एक हजार से अधिक पक्षियों( तोता) ( Parrot Seized) को पकड़ा है. पक्षी तस्करी (Birds Smuggling) करने के आरोप में तस्कर विक्की उर्फ असीम, याकूद, बस कर्मी गुड्डू यादव एवं बलराम सिंह को हिरासत में लिया. वही बस चालक शेख जाहिद घटनास्थल से फरार होने के कारण गिरफ्त में नहीं आ सका. पकड़ा गया विक्की एवं असीम आसनसोल के उत्तर थाना इलाके के रहने वाले हैं. पकड़े गए विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को मैथन के पास डूबुडीही चेकपोस्ट से वन अधकारियों का दल पीछा कर दुर्गापुर के सिटी सेंटर में आकर पकड़ा.
पक्षी तस्करी के गिरोह की खबर पहले से ही वन विभाग के पास थी. इस अभियान में वन विभाग के साथ सीआईडी की टीम, वन्यजीव अपराध नियंत्रण बोर्ड की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान को अंजाम दिया. वन अधिकारियों ने बताया की आसनसोल में सिंह ट्रेवल्स की बस से दूसरे राज्य से पक्षी तस्करी करने की सूचना मिली थी. बस के मालिक धर्म दास आसनसोल का रहने वाला है. जो विगत कई महीनों से बनारस कोलकाता बस सेवा का संचालन करता है. वन विभाग लंबे समय से इनकी तलाश कर रहा था.
सीआईडी और वन्यजीव अधिकारियों से खबर मिलने के बाद वन अधिकारी सिविल ड्रेस में मैथन के पास डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास खड़े हो गए. बस आता देख सभी अधिकारी कन्फर्म होने के लिए यात्री बनकर बस में चढ़ गए. बस में सवार होकर अंजान बनकर पूछताछ करने लगे. तस्करों की पहचान करते हुए दुर्गापुर सिटी सेंटर बस को रोक कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसी बिच बस चालक फरार हो गया. वन अधिकारियों ने बताया की उत्तर प्रदेश से पक्षियों को लेकर मुगल सराय से बस में सवार होकर बंगाल में तस्करी की जाती है. पक्षियों को सिंह ट्रेवल्स के बस के जरिये आसनसोल, बर्दवान एवम कलकत्ता ले जाने की योजना थी.
Breaking : BJP अल्पसंख्यक नेत्री नाजिया इलाही खान गिरफ्तार, अधिवक्ता बनकर ठगी का आरोप
पार्टी से गद्दारी करने वालों की बन रही सूची, बख्शा नहीं जाएगा : बिधान