ASANSOL

शिक्षक सह समाजसेवी ऋषि सेन राजभर ने गरीब लोगो के बीच खाद्य और वस्त्र वितरण कर मनाया अपना जन्मदिन

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर – पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत सीतलपुर डायमंड कॉलोनी निवासी शिक्षक और समाजसेवी ऋषि सेन राजभर ने अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाया । उन्होंने गरीब और जरुरतमंद लोगो के साथ अपने जन्मदिन को मनाया । इस दौरान उन्होंने गरीबो को खाद्य सामग्री दी और साथ ही वंचित वर्ग के अति कमज़ोर लोगो के बीच वस्त्र वितरण भी किया ।

इस दौरान ऋषि सेन राजभर ने कहा की आज देश की आर्थिक स्तिथि काफ़ी ख़राब है हमलोग कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहे है इसलिए आज मैंने अपना जन्मदिन समाज के सबसे निचे पायदान पर रहने वाले लोगो के साथ मनाना ही उचित समझा । आपको बता दें कि ऋषि सेन राजभर ने आज जो किया है वह उनके लिए कोई नई बात नही है बल्कि ऋषि सेन राजभर हर वक़्त गरीब और जरुरतमंदों की मदद करते रहे हैं । जिन गरीब घरों के बच्चों के पास पढनें के लिए पैसे नही होते उनको वह मुफ्त मे शिक्षा प्रदान कराते हैं और साथ ही साथ बच्चे के किताब से लेकर उनके स्कूलों के कपड़ो का भी खर्चा वो खुद ही देते है । इसके अलावा भी वह हमेशा हर तरह से इलाके के गरीबों और असहाय लोगो की मदद के लिए तैयार रहते हैं

Leave a Reply